जमशेदपुर: श्री परशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य के कश्मीर घाटी क्षेत्र में आए दिन कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के सम्बन्ध में भारत के महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित एक ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय जमशेदपुर में सौंपा गया। अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में कश्मीरी पंडितों की हत्या बहुत ही सुनियोजित तरीके से आतंकियों द्वारा की जा रही है।इस घटना में कहीं न कहीं स्थानीय समुदाय विशेष का भी हाथ है,जो यह नहीं चाहते हैं कि, कश्मीरी हिन्दू वापस अपने घर लौटें।कश्मीर में धार्मिक असहिष्णुता चरम पर है तथा वे किसी भी कीमत पर कश्मीरी पंडितों को बसने नहीं देना चाहते हैं।कश्मीरी पंडित 1990 से ही खानाबदोश की जिन्दगी जी रहे हैं।उनकी घर वापसी तय होनी चाहिए लेकिन उनके सुरक्षा के साथ।अपने ही देश में दर दर की ठोकरे खाने वाले कश्मीर पंडितों की इस हालत को देखकर ब्राह्मण समाज काफी मर्माहत है।ब्राह्मण समाज अपने कश्मीरी पंडित भाईयों के इस दशा को देखकर आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो सकता है,अगर ये हत्याएँ बंद नहीं हुई?भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सुरक्षा देती है,फिर अपने ही देश में कश्मीर पंडितों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों हो रहा है?इसके साथ भारत के अन्य राज्यों से जो हिन्दू नागरिक कश्मीर में रह कर अपना व्यवसाय या कारोबार कर रहे हैं,उनकी भी हत्या हिन्दू होने के कारण बड़ी ही निर्ममतापूर्वक कर दी जा रही है।
प्रतिनिधि मंडल में श्री परशुराम शक्ति सेना के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पाण्डेय,केन्द्रीय महासचिव दीपक मिश्रा,केन्द्रीय उपाध्यक्ष दीपक पाण्डेय,संतोष पाण्डेय,नारायण शुक्ला,मुकेश झा,निरंजन झा,रितेष मिश्रा,कृष्णकांत पाण्डेय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।