
जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। सेवा सर्वोपरि समिति के द्वारा 5 जून रविवार को नीमडीह प्रखंड के आदरडीह सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सेवा सर्वोपरि समिति के सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को आदरडीह में रक्तदान शिविर को लेकर बैठक किया गया। समिति के संरक्षक सनातन गोराई ने बताया कि समिति द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ये 5वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए सेवा सर्वोपरि समिति के सभी सदस्यों के मेहनत के साथ 5 जून में शिविर आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर तापस रंजन चांद, सनातन गोराई, शिशुपाल कुमार, बुद्धेश्वर कुमार, तापस कुमार, अमित कुमार, केशव गोराई, जगन्नाथ गोराई, संजय गोराई, दीपांकर कुमार, रवि मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।