सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस के मौके पर गुरु तेगबहादुर ट्रस्ट ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित है सूरज ऑटोमोबाइल मोड़ पर शबील लगाकर राहगीरों को शर्बत, चना गुड़ और हलवा बांटकर प्यास बुझाई।
सूरज ऑटोमोबाइल मोड़ पर आयोजित शबील आयोजन के बारे में ट्रस्ट के संरक्षक हरजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष उनका ट्रस्ट गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर सेवा भाव से शबील लगाकर लोगों की सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु अर्जुनदेव को मुगलों ने पानी के लिए तड़पा तड़पा कर मारा था, तब से उन्हीं की याद में सिख समुदाय राहगीरों की प्यास बुझाकर गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस आयोजन में हरपिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, पवन सिंह, संजय सिंह, वीनसेन, समरदीप सिंह, पप्पू सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दलवीर सिंह आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।