चांडिल। शुक्रवार को चांडिल प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी प्रणव अम्वषट ने नवनिर्वाचित मुखिया को प्रमाण पत्र दिया।इस मौके पर अंचलाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया के साथ बैठक की। इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा की आप सभी मुखियाओं पर काफी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा की कभी किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वे हर संभव मदद करने को तैयार है। इस मौके पर प्रखंड के कुल 17 नवनिर्वाचित मुखिया उपस्थित थे।सभी मुखियाओं ने विकास को लेकर बेहतर प्रयास करने का भरोसा दिया।