(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला नगर क्षेत्र में लगातार हो रही पेयजल की समस्या को लेकर शुक्रवार को यानी कि आज नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पटनायक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराएं. एवं जल्द से जल्द समस्या का समाधान हेतु अपील किए। जिस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने भी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हेतु आश्वासन दिए हैं अब देखना यह है कि इस समस्या का समाधान कब तक हो पाती है? और इस समस्या से लोगों को कब तक राहत मिलती है? एवं लोगों के घरों तक सही ढंग से पेयजल कब तक पहुंचती है? मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दरोगा, नगर महामंत्री सुमित चौधरी, दुखु साहू समेत अन्य उपस्थित थे।
