सोनारी थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की भतीजी सोनारी की रहने वाली निशा कोड़ा अपहरण कांड के फरार आरोपी शहनवाज उर्फ मोनू के घर में शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया

Spread the love

सोनारी थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की भतीजी सोनारी की रहने वाली निशा कोड़ा अपहरण कांड के फरार आरोपी शहनवाज उर्फ मोनू के घर में शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार चिपकाने के साथ ही उसके परिजनों को नोटिस दी कि शहनवाज जल्द से जल्द इस मामले में थाने या कोर्ट में हाजिर हो। इश्तहार चिपकाने के साथ ही मोहल्ले में डुगडुगी भी बजाई गई। रिश्तेदार चिपकाने के लिए सोनारी थाना पुलिस आजाद नगर थाना पहुंची थी और वहां से पुलिसकर्मियों को लेने के बाद शाहनवाज के घर पहुंची और वहां इश्तेहार चिपकाए। शाहनवाज की मां से पूछताछ भी की गई। उसकी मां का कहना है कि उसे नहीं पता कि शाहनवाज कहां है। इसके अलावा कई सार्वजनिक स्थानों पर भी इश्तहार चिपकाया गया और मोहल्ले के लोगों को भी नोटिस देकर कहा गया कि वह शाहनवाज तक यह बात पहुंचा दें। गौरतलब है कि 25 जुलाई 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की भतीजी निशा कोड़ा का अपहरण कर लिया गया था। इस अपहरण कांड का मुख्य सूत्रधार तत्कालीन भाजपा नेता ताजदार आलम था। ताजदार आलम ने गांव में एक जमीन दिखाने के बहाने निशा को दोमुहानी की तरफ ले गया और वहीं से उसका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने निशा कोड़ा की स्कोडा रैपिड कार छह लाख रुपये के सोने के जेवरात और एक लाख रुपए कैश लूटे थे। बाद में निशा की स्कोडा कार आसनसोल से बरामद हुई थी। ताजदार ने इस मामले में नीमडीह के चौड़ा गांव के गैंगस्टर राजू चौड़ा की मदद ली थी। पुलिस ने ताजदार, राजू चौड़ा और राजू चौड़ा गैंग के दो अन्य सदस्यों कयूम अंसारी और कादिर को जेल भेज दिया था। बाद में तफ्तीश के दौरान एक अन्य अपराधी बंधु तिर्की की संलिप्तता सामने आई थी। बंधु ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। लेकिन अभी तक शहनवाज उर्फ मोनू गिरफ्तार नहीं हुआ है। इसी के चलते उसके घर पर इश्तहार चिपकाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *