युवा सदन से भाग लेकर लौटे हिंदी विभाग के होनहार छात्र शम्भु शंकर बेहरा को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में किया गया भव्य सम्मानित, सम्मान के बाद छात्र के चेहरे पर दिखी कुछ अलग ही रौनक

Spread the love



*—– इस तरह के सम्मान से अपने कार्य के प्रति हमारा मनोबल और बढ़ता है एवं अंदर से व ऊर्जा उत्पन्न होती है: शंभू*

(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: बता दें कि विगत 14 से 16 मई झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय युवा सदन से भाग लेकर लौटे काशी साहू महाविद्यालय स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र शम्भु शंकर बेहरा को महाविद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय परिसर में पौधा तथा हिंदी की पुस्तक भेंट देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि शम्भु शंकर बेहरा प्रथम झारखंड छात्र सांसद 2021 तथा युवा सदन 3.0 में भाग लेकर महाविद्यालय सहित पूरे जिले का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे तलाशने की जरूरत है। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सुप्रभा ने बताया कि शम्भु शंकर चयन होना हमारे हिंदी विभाग के लिए गर्व की बात है, हमारी शुभकामनाएं साथ है। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि शम्भु शंकर एक सक्रिय छात्र है और महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेता है, मेरी शुभकामना है कि निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ता रहे। रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है हमें बस इन्हें अवसर देने की जरूरत है। इस अवसर पर छात्र संघ के पूर्व उप सचिव लक्ष्मण स्वाईं उर्फ विकास, मुकेश कुमार महतो, भीमसेन पांडे, अमित कुमार पडिहारी, फिरोज महतो, विश्वनाथ महतो सहित भारी संख्या में अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *