जमशेदपुर…
पोटका प्रखण्ड के हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सैयद जबीह उल्लाह ने चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान….कहा लोगो का मिल रहा मुझे काफी समर्थन।
बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया सैयद जबीह उल्लाह के पत्नी फरजाना सुलताना मुखिया प्रत्यासी के रूप में हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत से खड़ी हैं,और एक बार फरजाना सुलताना मुखिया भी रह चुकी हैं,वहीं उनके पति आज कई क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट मांगा।
वहीं इस सम्बंध में पूर्व मुखिया सैयद जबीह उल्लाह ने कहा कि हमने पिछले 10 सालों में पंचायत में काफी विकास किया और आम जनता का समर्थन काफी मिला,लोगो के प्यार और उनके आशीर्वाद से फिर एक बार चुनाव मैदान में मेरी पत्नी खड़ी हैं ।
रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113