राजनगर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी श्रीमती रुपाली उराँव ने अपने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया,वहीं रविवार को कृष्णापुर महतो टोला में उनके समर्थन में ख़ातियानी टाइगर जयराम महतो टीम के सभी सदस्यों ने एक साथ मिल कर चुनावी दौरा किया।वहीं जयराम महतो टीम के सदस्यों ने जनता से रुपाली उराँव को साथ नंबर बटन में दूरबीन छाप में मुहर लगा कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।वहीं टीम के सदस्यों ने बताया कि हमारी टीम के कई सदस्य प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है,जिन्हें जीत दिलाने में राजनगर की पूरी टीम साथ खड़ी है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*