जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसानगर में श्री-श्री राधा गोविन्दो युगल अखंड संकीर्तन का पूरे हुए 50 साल, कमिटी ने मनाया भव्य स्वर्ण जयंती ।
वहीं इस कार्यक्रम में बिरसानगर के स्थानीय लोगों ने भव्य कलश यात्रा निकाला और क्षेत्र के सुख और शांति की कामना किया, बताया जा रहा है कि श्री- श्री राधा गोविंदा युगल अखंड नाम संकीर्तन का पूरे 50 साल हुआ,वहीं कमिटी ने स्वर्ण जयंती के रूप इसे मनाया और भव्य कलस यात्रा निकाला इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
वहीं कमेटी के अध्यक्ष गौतम दास ने कहा कि आज हम लोग स्वर्ण जयंती मना रहे हैं,ताकि क्षेत्र के सुख और शांति बना रहे।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*