घाटशिला/ पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा प्रखंड के 682 बूथों पर 2,68,831 वोटर आज करेंगे मतदान।
ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साहित है सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ बूथों पर दिखाई दे रही है लंबी-लंबी लाइने लगी हुई है लोग अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए बेताब हैं, हालांकि शहरी क्षेत्र के बूथों में लोगों की भीड़ कम दिखाई दे रही है।….घाटशिला प्रखंड में अति संवेदनशील 111 बूथों है जबकि 105 बूथ संवेदनशील और सामान्य 46 बूथ हैं… मुसाबनी प्रखंड में अति संवेदनशील 37 बूथ है जबकि 71 संवेदनशील और सामान्य बूथ 102 है
….गुड़ाबांधा प्रखंड में अति संवेदनशील 47 बूथ है जबकि संवेदनशील 39 और सामान्य बूथ 00 है
….डुमरिया प्रखंड में अति संवेदनशील बूथों की संख्या 28 जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 71 और सामान्य बूथों की संख्या 26 है…ग्रामीण एसपी सभी प्रखंडों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। हालांकि इन सभी प्रखंडों सीमावर्ती क्षेत्र को पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिया है चाहे वह बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने को लेकर या फिर उड़ीसा से झारखंड में प्रवेश करने को लेकर सभी जगह बैरिकेड लगा दिया गया है बिना जांच पड़ताल के झारखंड में प्रवेश नहीं किया जा सकता है.