जितेन सार बुंडू
बुंडू में मतदान को लेकर उत्साह। कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें। पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह देखा जा रहा है। बैलेट पेपर पर वोटिंग के कारण मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी। सुबह नौ बजे तक अनुमंडल के बुंडू प्रखंड में 15.3%,सोनाहातु में 14.8%, राहे में 14.2% एवं तमाड में 13.9% वोट पड़े हैं।