जमशेदपुर पोटका प्रखण्ड के कोवाली पंचायत में 41 लाख रुपया के शौचालय घोटाला के आरोपित पूर्व मुखिया सुचित्रा सरदार नॉमिनेशन के बाद कोवाली थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…बताया जा रहा है कि 3 साल से फरार चल रही थी सुचित्रा सरदार ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया सुचित्रा सरदार द्वारा मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने के साथ ही कोवाली पुलिस जाल बिछाकर सुचित्रा की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई थी जैसे ही सुचित्रा सरदार मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन करने आई, नॉमिनेशन के बाद ही कोवाली पुलिस महिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया ,पिछले 3 साल से कोवाली पुलिस सुचित्रा की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही थी मगर उसके हाथ नहीं आ रही थी ….बता दें कि 2010 में पहला पंचायत चुनाव हुआ जिसमें सुचित्रा सरदार मुखिया बनकर आई, जिन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर पूरे पंचायत के लिए 530 शौचालय निर्माण को मंजूरी दी गई इसके बाद मुखिया सुचित्रा सरदार ने जलसहिया से मिलकर सारे पैसे की निकासी कर शौचालय का निर्माण नहीं कराया।