कांड्रा थाना अंतर्गत आजाद बस्ती मैं परिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली महिला के 3 बच्चे है महिला की पति निर्मल कुमार महिला का नाम कविता मोदी एवं निर्मल कुमार आपस में झगड़ रहे थे तभी इतना झगड़ा पति पत्नी में बढ़ गई कि कविता ने अपने शरीर पर डीजल डालकर अपने आप को आग लगा ली और वह लगाकर आगन की ओर दौड़ निकली पर पड़ोसी राजू मुखी नहीं होता तो बहुत बड़ी घटना घट सकती इसी बीच राजू मुखी अपने साहसी का परिचय देते हुए अपने घर से कंबल निकालकर उसके शरीर में ढक दिया तभी उनके शरीर का आग आपको बुझाया ठीक उसके आधे घंटे बाद कांड्राथाना प्रभारी श्री राजन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने 108 डायल एंबुलेंस को तत्काल बुलाए और इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया अभी उनका स्थिति चिंताजनक है सूत्रों के मुताबिक पता चल रही है कि उनकी अक्सर लड़ाई होती थी आपस में यही कारण तंग आकर उन्होंने अपने आप को रोक नहीं पाया और आग लगा ली।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक