रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू तमाड़
तमाड़ थाना क्षेत्र के सुदुर्वर्ति गांव जिलिंगसरेंग से सटे जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला। शव की शिनाख्त अब तक नही हो पायी है। वही आज अहले सुबह वन विभाग और तमाड़ पुलिस ने घटनास्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा । ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र मे जंगली हाथियों की आतंक जारी जबकि इसलिए वॉच टाॅवर लगाया जाय। ताकि हाथियों से बचाव हो सके।