आज शाम को ६ बजे राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रस्टाचार निवारण (भारत) के जिला, प्रदेश एवं नगर टीम के द्वारा राष्ट्रीय सचिव प्रांतिक कुमार दास को पुस्पगुच्छों, माला एवं मोमेंटो देकर सन्मानित किए गए, इस कार्यक्रम को कपूर दास (जिला अध्यक्ष) एवं देवाशीष चंद्रा (नगर अध्यक्ष) के देखरेख में किया गया, साथ में संध्या सेन (नगर महीला अध्यक्ष), भगीरथ ( जिला मंत्री), कांचन घोष ( जिला उपसंयोजक), अनिमेष रॉय ( नगर उपाधक्ष्य), प्रतिम कुमार दास ( प्रदेश उप सचिव), जीतू नायक( नगर उपाधक्ष्य) आदि ने मिलकर इस कार्यक्रम एवं आमसभा को सफल बनाया, सबको तह दिल से शुक्रिया एवं आभार।