जमशेदपुर: विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में मलेरिया जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मलेरिया से बचाव को लेकर विचार- मंथन किया गया, ताकि जिला को मलेरिया से मुक्त किया जा सकें।
वहीं इस कार्यक्रम में जिला के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ,अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकरी डॉ साहिर पॉल,जिला मलेरिया पदाधिकरी डॉ मीणा कलुण्डिया समेत अन्य डॉक्टर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
जिला मलेरिया पदाधिकरी डॉ मीणा कलुण्डिया ने कहा कि आज विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय सभागर में कार्यक्रम रखा गया था, वहीं हमलोगों ने आज बैठक कर मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया, वहीं जिले में अब तक जनवरी से मार्च तक 86 से ज्यादा मलेरिया के मरीज पाए गए थें वहीं इलाज के उपरांत सभी ठीक हो चुके हैं।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*