राज्य सरकार के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीजेपी पूरे राज्य में आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में जमशेदपुर महानगर भाजपा की ओर से भी आक्रोश मार्च निकाला गया, जो जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय तक रैली की शक्ल में पहुंचा. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी सहित महानगर भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त बताया और कहा ऐसे भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को तत्काल गद्दी छोड़ देनी चाहिए. चुनाव से पूर्व जनता से किए गए एक भी वायदों को पूरा कर पाने में वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने वर्तमान सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. इधर कड़ी धूप के बीच प्रदर्शन करने पहुंचे जमशेदपुर सांसद अचानक बीमार पड़ गए जिन्हें आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. संभावना जताई जा रही है, कि सांसद को लू लग गया है. फिलहाल अस्पताल के चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं.