गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी बाबा जी ने अरदास की और मुख वाक लिया। कार्यवाहक कमेटी की ओर से चेयरमैन गुरदेव सिंह राजा एवं कार्यवाहक प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
गुरदीप सिंह पप्पू से निशान सिंह एवं उनकी टीम ने मुलाकात की।
गुरुदेव सिंह राजा ने इस मौके पर कहा कि संगत को पप्पू जी पर भरोसा है कि वह निष्पक्ष एवं पारदर्शी की तरीके से चुनाव संपन्न करवाएंगे। हरविंदर सिंह मंटू ने कमेटी की ओर से स्टाफ एवं हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया।
गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा कि संगत एवं कमेटी ने जो मुझ पर भरोसा जताया है, पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से काम करूंगा। किसी को चुनाव कमेटी से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। वहीं उन्होंने संगत से खुलकर अपनी भावना उन तक लिखित रूप से पहुंचाने का भी आग्रह किया।