केंद्रीय मुखी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सरयू राय के आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लिए हो रही परेशानी से अवगत कराया। जानकारी देते हुए केंद्रीय मुख्य समाज के महासचिव जुगल किशोर मुखी ने बताया केंद्रीय मुख्य समाज के गठन के बाद समाज के लोगों की समस्याओं को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनजातीय मंत्री चंपई सोरेन को बीते दिन मुखी समाज के बच्चों को स्कूल में भर्ती कराने के लिए जाति प्रमाण पत्र का परेशानी से अवगत कराया गया। आज क्षेत्र के विधायक सरजू राय के आवास में एक मांग पत्र सौंपा गया। ताकि बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बन सके। उन्होंने बताया पूर्व से ही बाप दादा टाटा कंपनी में सेवा दे चुके हैं लेकिन अभी उनके पुत्र पुत्री का नौकरी में नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया समाज के युवाओं का उच्च शिक्षा प्राप्त हो समाज के युवाओं को रोजगार मिले जिसको लेकर केंद्रीय मुख्य समाज काम कर रही है।