बिरसानगर क्षेत्रों में विधायक सरयू राय ने भ्रमण किया और जनता की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने बिजली की समस्या को देखें एवं नाली की समस्या को देखें, कहीं ट्रांसफार्मर खराब है, उनकी समस्या सुनी गई कहीं पर इरोड नहीं था वह भी 100 मीटर कहीं डेढ़ सौ मीटर तो किसी के घर से नाली की समस्या बनी रहे उसी पर सभी लोगों ने बस्ती वासियों ने अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराया और विधायक ने सरजू राय ने सुना वहीं दूसरी साइड इफेक्ट सरकारी पोखर की जमीन भी थी जिसमें कुछ लोगों ने उसे बेचने का काम किया उससे जैन एसी के द्वारा जमीन को खाली कराने की बात कही गई और उस पर बस्ती वासियों का कहना है कि भवन निर्माण हो ताकि हमारे घर के लोगों के लिए परिवारिक कार्यक्रम कर सकेंगे उसकी बातों को बिरसानगर जोन नंबर दो पोखर की जमीन को खाली कराने की बात कही गई तला हुआ करता था एक समय सरकार के खतियान नंबर से देखकर उन्हें मुक्त कराने की बात कही गई दूसरी ओर बस्ती वासियों के लिए एक भवन निर्माण होता कि वहां के परिवारिक कार्यक्रम कर सके वहां के लोगों का कहना स्थानीय लोगों का बिरसानगर जोन नंबर दो बिरसानगर जोन नंबर 3 ए ब्लॉक बिरसानगर जोन 3 बी ब्लॉक सभी समस्याओं को सभी निपटारा करने की बात कही गई और हर अधिकारियों से बात करते हुए उसने कहा कि हर समस्या जल्द से जल्द पूरा हो चंद्रशेखर राव अजय रजक विकास अग्रवाल राहुल अजय मुंडा जितेंद्र कुमार महिला कार्यकर्ता गण सभी लोग उपस्थित हुए और सभी ने सरजू राय को भ्रमण कराया बस्तियों में