मानगो पुल को अगले एक महीना तक बंद रहेगा. इस दौरान मानगो पुल की मरम्मत की जाएगी. शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, एडीएम एनके लाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल से मानगो पुल की मरम्मत की जाएगी. फिलहाल मानगो की ओर जाने वाले पुल बंद रखा जाएगा. पुल का एक ही हिस्सा आवाजाही के लिए खुला रहेगा. छोटे वाहनों की आवाजाही छोटे पुल से होगा. रात के समय पुल के एक हिस्से से भारी वाहनों की आवाजाही होगी. दिन के समय मानगो पुल से होकर केवल दो पहिया 3 पहिया एवं चार पहिया वाहनों की ही आवाजाही की अनुमति रहेगी. प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. फिलहाल मानगो की ओर जाने वाले पुल के एक हिस्से पर बैरियर लगा दिया गया है, जो कल से बंद कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया, कि दिन रात 24 घंटे पुल की मरम्मत की जाएगी. 1 महीने के अंदर पुल की मरम्मत को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुल में गैप हो गए हैं, जिसे देखते हुए मरम्मत करना आवश्यक हो गया था. जुस्को द्वारा उक्त काम को कराया जा रहा है. विदित हो कि 1995 में मानगो पुल का उद्घाटन हुआ था. उसके बाद से भारी वाहनों की आवाजाही लगातार होती रही है. दोमुहानी में एक वैकल्पिक पुल बनाया गया है. बावजूद इसके खासकर रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुल पर भारी दबाव रहता है. पिछले कुछ सालों में आबादी बढ़ने के साथ- साथ वाहनों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई और मानगो पुल दशकों से इसका लोड सह रहा है. इसका मतलब है कि आने वाले 1 महीने तक मानगो के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.