सरायकेला जिला कांड्रा थाना अंतर्गत ग्राम कांड्राके मुक्तिधाम मैं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Spread the love

जिसमें जिला परिषद चेयरमैन श्रीमती शकुंतला महाली एवं भाजपा नेता गणेश महाली एवं जिला परिषद सुधीर महतो उपस्थित हुए एवं कांड्राके समाजसेवी डॉ योगेंद्र प्रसाद थे मुक्तिधाम में मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला महाली के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम श्रीमती शकुंतला महाली के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया या योजना जिला परिषद माननीय सुधीर महतो के फंड के द्वारा किया गया इसमें श्रीमती शकुंतला ने स्वीकृति दी इस मुक्तिधाम से कांड्रा की जनता को लाभ मिलेगी आज बरसों की मांग को कांड्रा जनता कि आज पूरी होने जा रही है यहां के मुक्तिधाम में लकड़ी एवं इलेक्ट्रिक हीटर से सब को जलाया जाएगा श्रीमती शकुंतला देवी ने जितना सहयोग आगे भी सहयोग करेंगे इस मुक्तिधाम में कार्यक्रम में कांड्रा के गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी डॉ योगेंद्र प्रसाद की अहम भूमिका रही इसमें के कांड्रा के उप मुखिया श्री सुबोध सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *