चांडिल। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा सदन में चांडिल डैम का मुद्दा उठाए जाने पर आजसू के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आभार और खुशी जताई है। हरेलाल महतो ने कहा है कि उनके ही आग्रह पर सुदेश महतो ने सदन में चांडिल डैम के विस्थापितों के समस्याओं को लेकर सरकार से कई महत्वपूर्ण सवाल किया है। वहीं, सरकार का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया है। हरेलाल महतो ने कहा कि भले ही वे चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं जा पाए हैं लेकिन जनता के समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल डैम के विस्थापित परिवारों या ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को विधानसभा में उठाने की जिम्मेदारी जनता ने जिसे सौंपी है वह अपने निजी स्वार्थ सिद्धि में व्यस्त हैं। हरेलाल महतो ने बताया कि सुदेश महतो ने चांडिल डैम से किसानों को सिंचाई, पुनर्वास स्थलों के सीमांकन, पुनर्वास स्थलों में आवंटित भूमि का मालिकाना हक – पर्चा, समेत विस्थापितों के अन्य समस्याओं से जुड़े विषयों को सदन में उठाया है।