पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस समेत कई सामानों के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस ने अल्बर्ट एक्का चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया.झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह की अगुवाई में सभी महिलायें शहीद चौक से निकलकर अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंची और हाथों में सिलेंडर लिए महंगाई पर जोरदार विरोध किया. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह समेत कई महिलाओं ने सरकार निकम्मी है…यह सरकार बदलनी है …नरेन्द्र मोदी हाय हाय के नारे लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया है.
गुंजन सिंह ने कहा है कि बीजेपी के शासनकाल में महंगाई लगातार बढ़ रही है जिसका विरोध आज हम राजधानी रांची में कर रहे हैं और 26 मार्च से सभी जिलों में महिलायें महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेंगे. महंगाई कंट्रोल करने में बीजेपी सरकार अक्षम साबित हो रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.