जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कपाली टीओपी के पास एक मेडिकल दुकान के बाहर बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक 12 वर्षीय रेहान नामक किशोर के बाईं ओर जांघ के ऊपर गोली लगी जबकि पास ही मौजूद मो आरिफ के पैर को भी गोली छूकर निकल गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घायलों को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फायरिंग क्यों की गई पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कपाली टीओपी के पास देर शाम एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमे दो लोग घायल हो गए. थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान के बाद ही फायरिंग के कारण का पता चल पाएगा.