चांडिल। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के मुड़ु गांव निवासी शक्तिपदा महतो का घर बीते दिनों आग लगने के कारण जल गया था। इस अगलगी की घटना का नीमडीह के सीओ संजय पांडे ने निरीक्षण कर तत्काल सरकारी सहायता के तौर पर खाद्यान्न सामग्री एवं तिरपाल उपलब्ध कराया। अंचलाधिकारी संजय पांडे ने कहा पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार हर सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।