(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला के गैरेज चौक में अचानक से ट्रक का टायर बीच सड़क पर पंचर होने के कारण से लगभग आधा घंटा तक सडक दोनों ओर से पूरी तरह से जाम रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और साथ ही साथ सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी गई वहीं सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को जैसे तैसे करके बीच सड़क से साइड कराया जिसके बाद जाकर जाम हट पाई। और लोगों का आवागमन एवं गाड़ियों का परिचालन सामान्य हुआ। वहीं मौके पर भाजपा के नगर महामंत्री सह मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने बताया इसको लेकर मैं पहले भी इस मुद्दे को थाना में बैठक के दौरान उठा चुका हूं लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि लगातार गैरेज चौक में किसी न किसी कारण से जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आम जनों को परेशानी के साथ-साथ काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि इसी तरह लगातार जाम की स्थिति होने पर बड़ी घटना घटने की भी संभावना बनी रहती है उन्होंने बताया कि ये सड़क हाईवे होने के कारण से यह सड़क टाटा, चाईबासा, खरसावां, राजनगर ओडिशा समेत कई रास्तों को जोड़ती है उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस पर जल्द से जल्द कुछ पहल करने की अपील की है ताकि आम लोगों को आवागमन में दिक्कतें ना हो। एवं किसी भी तरह की कोई घटना घटने की संभावना ना रहे। वहीं इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि गैरेज चौक में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस पर ध्यान देने की अपील की है ताकि आम जनों को आवागमन में सुविधा हो सके।