चांडिल। श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के उप्लक्ष्य मे सोमवार को नीमड़ीह के रघुनाथपुर से 151श्याम भक्तो ने हाथो मे बाबा श्याम का निशान लेकर गाजे बाजे के साथ 12 किलोमीटर श्याम मंदिर चांडिल पदयात्रा कर पहुंचे और बाबा श्री श्याम को निशान अर्पित किया। निशान यात्रा में बतौर अतिथि नीमडीह के जिलापरिषद सदस्य अनिता पारित, श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी शामिल हुए। इस दौरान रास्ते मे कई जगहों में श्याम भक्तो को पानी, शर्बत, एवं नाश्ता उप्लब्ध करवाया गया। रात्रि 8 बजे से श्याम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे सभी श्याम भक्त बाबा श्याम के भजनो मे मंत्रमुग्ध हो जय जयकार करते हुए झुमने नाचने लगे जिससे मंदिर के आसपास का वातावरण श्याममय हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कला भवन के सहसंयोजक दुर्गा चौधरी, अलोक बगडिया, अनिल पसारी, प्रभुदयाल बगडिया ने सक्रिय भुमिका निभाई।
