परसुडीह: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजित कालिंदी ने आज जमशेदपुर प्रखण्ड के बीडीओ को जरूरतमंद महिलाओं को वृद्धा और विधवा पेंशन बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन और भरा हुआ फार्म।
जिला अध्यक्ष अजित कालिंदी ने कहा कि जरूरत मंद महिलाओं के लिए विधवा एवम वृद्धा पेंशन के लिए आज हमलोगों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपे और 100 से ज्यादा फार्म को दिए ताकि जरूरतमंदों महिलओं को जल्द से जल्द बन सकें।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*