जमशेदपुर
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 पर स्वर्णरेखा कॉलोनी के पास रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया था. इस घटना में स्कूटी सवार को मौत हो गई थी. मृतक की पहचान पारडीह निवासी करन पात्रो (31) के रूप में की गई. करन आदित्यपुर के एक निजी कंपनी में मैकेनिक का काम करता था. वह बीती रात अपने घर जा रहा था. हाईवे पर ही अज्ञात वाहन से उसे अपनी चपेट में ले लिया. इधर घटना की सूचना पाकर परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.