*जमशेदपुर…*
श्री बांके बिहारी वात्सल्य परिवार की ओर से बिरसानगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,इस मौके पर राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण समेत कई महिलाओं ने होली के गानों में जमकर नाचा और अबीर और फूलो की होली खेला गया ।
आयोजक कर्ता लता सिन्हा ने कहा कि वात्सल्य परिवार की ओर से यहां पर आज बृज की होली खेली गई फूलों और रंगों की होली खेली गई,कृष्ण उत्सव मनाया गया,और महिलाओं ने होली के गानों में झूम झूमकर नाची और बृज की होली मनाया गया ।
बाईट….लता सिन्हा आयोजक कर्ता।
बाईट…कल्याणी शरण पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष ।