जमशेदपुर में लगातार ठगी की घटनाएं हो रही है. पुलिस लगातार इसको लेकर जांच अभियान भी चला रही है पर शहर के लोग फिर भी ठगे जा रहे है. ठग लोगों को खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी कर रहे है. ऐसा ही एक मामला साकची में देखने को मिला जहां काशीडीह चंद्रबली उद्यान निवासी उषा देवी से ठगों ने लाखों के गहने ठग लिए. उषा देवी ने बताया कि वह हर सुबह टहलने के लिए बाराद्वारी मैदान गई थी. वापस लौटने के क्रम में जैसे ही वह चंद्रबली उद्यान घुसी वैसे ही एक युवक उनके पास आया और कहा की पीछे एक पुलिस वाला आपको बुला रहा है. वह उस युवक के साथ चली गई. इस दौरान जो युवक खुद को पुलिस वाला बता रहा था उसने कहा कि अभी शहर में लगातार चोरी और छिनतई की घटना हो रही है ऐसे में पुलिस भी लगातार सिविल ड्रेस में ही जांच कर रही है. ठग ने कहा कि जो भी गहने है सभी को खोलकर एक पेपर में रख दे. गहने उतारकर रखने के बाद ठग ने उसे एक पेपर में लपेटा और उनकी आंचल में बांध दिया जिसके बाद वह घर लौट आई. घर आने पर जब जांच की तो पाया की गहने नकली है. उन्होंने बताया कि जब युवक ठगी कर रहे थे तभी पुलिस की गश्ती वहां भी वहां से गुजरी थी.