जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत मथुरा बगान में पानी बहने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद घायल शिकायत के लिए गोलमुरी थाना पहुंचे जहां से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों मे एक पक्ष से मृणाल राय शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार मृणाल राय अपना घर बनवा रहे है. इसी क्रम में पानी का पाइप पड़ोसी जयप्रकाश सिंह के घर के पास से गुजरा. जयप्रकाश के घर के पास पानी बहने को लेकर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मृणाल के परिजनों का कहना है कि जयप्रकाश और उसके परिजनों ने मिलकर कुल्हाड़ी और तलवार से हमला किया है जिससे मृणाल घायल हो गया है. फिलहाल घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. दोनो पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत की है.