रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
आजसू पार्टी बुंडू नगर प्रखण्ड कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को बुंडू धुर्वा मोड़ से लेकर काली मंदिर चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल आजसू कार्यकर्ताओं ने हमारी भाषा हमारी पहचान, लागू करो, झारखंडियों की पहचान 1932 का खतियान, नियोजन नीति स्पष्ट करो आदि नारा लगाते हुए सरकार के गलत नीतियों के लिए लोगों को जागरूक किया। जुलूस में हेमन्त सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगे। आजसू नेता वक्ताओं ने कहा कि सात मार्च को विधानसभा घेराव में जाने के पुर्व जनजागरण अभियान के तहत आज मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। आजसू पार्टी की ओर से 1932 की खतियान लागू करने, और नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर 7 मार्च को झारखंड विधानसभा का घेराव किया जाएगा। घेराव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.