जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वर्ण महतो ने कहा कि पूर्वीसिंहभूम जिले के 245 सड़कों के मामले को लेकर हम भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह से मिलें हैं,जिसमे 60 सड़को की टेंडर हो चुकी हैं।
पोटका के राजदोहा और बांधडीह सड़क के मामले में भी विभाग के पदाधिकरी से बात हुई हैं,जल्द विभाग से उसे बनाया जाएगा….धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के मामले में विद्युत वरण महतो ने कहा कि हम इस मामले में मुख्यमंत्री से मिले और मुझे आश्वासन मिला है वहीं वन विभाग से क्लीयरेंस नहीं होने के कारण दिक्कतें हो रही है,एयरपोर्ट बनने से पड़ोसी राज्य बंगाल -उड़ीसा आदि राज्यों के अलावा देस -विदेश के लोगो को काफी सुविधा होगी व्यपार भी बढ़ेगा.
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*