वीपीआर मिसेज इंडिया 2022 का खिताब जीतने के बाद जमशेदपुर पहुंची श्रमिष्ठा रॉय

Spread the love

वीपीआर मिसेज इंडिया 2022 का खिताब जीतने के बाद जमशेदपुर पहुंची श्रमिष्ठा रॉय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और ससुरालवालों को दी. शर्मिष्ठा ने बताया देश के बड़े- बड़े शहरों से जुटे 450 प्रतिभागियों के बीच खिताब जितना वाकई अद्भुत है. झारखण्ड जैसे पिछड़े राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआत में थोड़ा असहज महसूस किया, मगर हौंसला नहीं छोड़ा, जिसका परिणाम आज सबके सामने है. हालांकि श्रमिष्ठा इससे पूर्व 2016 और 2020 में मिसेज जमशेदपुर और 2019 में सावन सुंदरी का खिताब जीत चुकी थी. यही वजह रही कि इस प्रतियोगिता में वे सफल रहीं. बतौर जॉर्नलिस्ट कैरियर की शुरुआत करनेवाली श्रमिष्ठा ने योग के रास्ते इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर साबित कर दिया कि इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं. बतौर श्रमिष्ठा इंसान को सपने जरूर देखने चाहिए क्योंकि सपने देखने से ही इंसान उसे पूरा करने का प्रयास करता है और सफल होता है. श्रमिष्ठा ने बताया पिछले साल कोविड के कारण सास और श्वसुर का निधन हो गया मगर पति और ननद ने हिम्मत दी जिसके बाद मैंने इस मुकाम को हासिल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *