JHARKHAND/EAST SINGHBHUM: भाषा विवाद एवं 1932 के खतियान के विरोध को लेकर कल छह मार्च को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. अखिल भारतीय, भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका अधिकार मंच के बैनर तले आहूत बंद का झारखंड के 28 संगठनों ने समर्थन किया है. वहीं अखिल भारतीय सरना समिति एवं आदिवासी-मूलवासी संगठनों की ओर से उक्त बंद का विरोध किया गया है. बंद के समर्थन एवं विरोध को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में पूरे जिले में 53 जगहों पर इतनी ही संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.