रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
उपायुक्त रांची के निर्देश पर बुंडू को गोसांइडीह स्थित मां दिवड़ी राइस मिल को गुरुवार को सील कर दिया। सील करने पहुंची टीम द्वारा सम्पूर्ण कार्रवाई की विडीओग्राफी भी की गई। सील करने पहुंची टीम के मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि दिवड़ी राइस मिल द्वारा बैंक ऑफ इंडिया से चार बार टर्म लोन और कैश-क्रेडिट द्वारा कुल 15 करोड़ रुपये का लोन 2016 में लिए गए थे। लेकिन किस्त जमा नहीं की गई। 2018 में कोर्ट के आदेशानुसार 10 लाख रुपये प्रति माह किस्त बैंक को जमा करना था, लेकिन वह भी जमा नहीं किया गया। सरफेसी एक्ट कंडिका 1, 14/1 एवं 14/2 के अंर्तगत उपायुक्त ने पत्रांक 92 (ii)/22-2-22 द्वारा स्पेशल मजिस्ट्रेट नियुक्त कर राइस मिल को सील करने का निर्देश दिया। टीम में जिला निलाम शाखा के पदाधिकारियों के साथ जिला से सस्त्र बल एवं बुंडू पुलिस शामील थी।