जमशेदपुर में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए शहर की पुलिस ने नशेड़ियों और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ विषेश अभियान की शुरुआत की है. गुरुवार को अभियान के दंसवे दिन सिटी एसपी ने शहर भर में जांच शुरु की. इस दौरान कई वाहन पुलिस के सामने से बचते हुए भागे तो कई वाहनों को पुलिस को दौड़ाकर पकड़ा. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने अभियान की शुरुआत बिष्टुपुर से की. यहां जांच के दौरान कुल 15 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया गया. जांच के दौरान सिटी एसपी ने पुलिस लिखे एक कार को भी जब्त किया. पुलिस ने रैश ड्राइविंग कर रहे लोगों को वाहनों में बिठाकर थाने भेजवा दिया. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.