जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत डूंगरीपहाड़ के पास रंगदारी नही देने पर विशाल गोप को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद विशाल घायल अवस्था में बिरसानगर थाना पहुंचा जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. एमजीएम अस्पताल में विशाल का इलाज चल रहा है. उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना के संबंध में विशाल ने बताया कि वह जोन नंबर 3 शिव मंदिर के पास रहता है. वह पेशे से ठेकेदार है. डूंगरी पहाड़ के पास एक काम का ठेका लिया था जिसकी शुरुआत आज से ही की थी. अमित सुमित और शिवा अन्य युवक के साथ आए और 50 हजार की रंगदारी मांगी. नही देने पर अमित ने अपने पास से पिस्टल निकाला और सिर पर वार कर फरार हो गए.