जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत लाइन नंबर 2 स्थित हिंदवेयर एसएलकेई सर्विस सेंटर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने कार्यालय का वेंटीलेटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी सर्विस सेंटर के ऑनर अंकित खत्री को तब हुई जब वो आज सुबह कार्यालय खोलने पहुंचे. उन्होंने पाया कि सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखा नकद और समान चोरी हो गया है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने आस पास के लोगों से भी पूछताछ की साथी ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल. अंकित ने बताया कि शनिवार और रविवार का कैश जमा लगभग 4 से 5 लाख रुपए कार्यालय में ही रखा था. उसे आज बैंक में जमा करना था. आज सुबह जब वे कार्यालय पहुंचे तो पाया की कैश और सामान चोरी कर लिया गया है. चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया पर असफल होने पर उन्होंने वेंटीलेटर तोड़ दिया और अंदर प्रवेश किया. अंदर सभी दरवाजों का ताला तोड़ कैश चोरी को और सभी सामानों को पीछे की ओर से लेकर फरार हो गए. अंकित के अनुसार चोरों ने लगभग 10 से 12 लाख की चोरी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.