जमशेदपुर: क्षेत्र में साफ सफाई और अन्य समस्यों को लेकर भाजमो ने जेएनएसी से की लिखित शिकायत, समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love


जमशेदपुर के बारीडीह क्षेत्र में जन समास्यों को लेकर सोमवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा का एक प्रतिनिधि जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मिलकर शिकायत करने पहुंचा. इस दौरान समस्याओं को लेकर एक लिखित शिकायत भी को गई. मौके पर मौजूद भाजमो के बारीडीह मंडल अधक्ष्य ने बताया कि क्षेत्र में साफ सफाई की समस्या, नालियों का जान हो रोड पर गंदा पानी बहना और नाली से जो भी कचड़ा निकाला जाता है उसे संवेदक के द्वारा नाली के बगल में ही छोड़ देना जैसी समस्या है. क्षेत्र में नाली साफ करने के बाद सड़क से जल्दी नहीं उठाया जाता है जिसके कारण पुनः कथड़ा नाली में गिरता है और कुछ सड़क पर फैल जाते हैं. वहीं संवेदक के द्वारा सफाई कर्मचारियों की संख्या जेएनएसी के एकरारनामा में निर्धारित है लेकिन कम संख्या सफाई कर्मचारी उपलब्ध रहते हैं जिसके कारण क्षेत्र में सही तरीके से सफाई नहीं हो पाती है. भोजपुर कॉलोनी पार्क लगा हाई मास्क लाई छट के समय से ही खराब है. बार-बार सूचित करने के बावजूद भी नहीं बना है. बागुनहातु रोड नंबर 5 के मोड़ पर गंदगी का अंबार हमेशा लगा रहता है जिससे आमजन का आना-जाना बदबू के कारण दुस्वार हो गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो वे लोग आंदोलन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *