हर्बल और होम्योपैथी बनाने वाली रेनोवेशन कम्पनी में ड्रग्स कंट्रोलर का बीती रात दबिश।भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों के सैंपल व दबाई जब्त

Spread the love

चाण्डिल। चांडिल थाना के अंतर्गत भुईयाडीह स्थित रिनोवेशन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक हर्बल और होमियोपैथी दवा बनाने वाली कंपनी में बीती रात ड्रग कंट्रोलर विभाग ने दबिश दी. जहां से विभाग ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों के सैंपल व दवाइयां जप्त की. हालांकि विभाग की कार्यवाई के बीच कंपनी की पदाधिकारी आशा सिंह उर्फ उषा कुमारी मीडिया कर्मियों से उलझ पड़ी और समाचार संकलन कर रहे मीडिया कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई, और देख लेने तक की धमकी दे डाली. यहां तक कि महिला पदाधिकारी ने मीडिया कर्मियों के कैमरे से जबरन वीडियो क्लिप डिलीट करवाने का भी प्रयास किया और जांच टीम को बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से मीडिया कर्मियों को निशाना बनाकर लाइट ऑफ करा दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हंगामे की आड़ में कंपनी की अधिकारी ने प्रतिबंधित दवाइयों को भूमिगत करवा दिया.

*क्या है मामला*

दरअसल रिनोविजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड मूल रूप से होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां बनाती है. इनके पास होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने का लाइसेंस है. कंपनी द्वारा दर्द निवारक दवा ऑर्थोवेट बनाया जाता है, जिसके खिलाफ विभाग को शिकायत मिली थी, जिसके बाद पिछले साल दिसंबर महीने में विभाग ने कंपनी में दबिश देते हुए दवाइयों के सैंपल लेकर भारत सरकार के लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा था. साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक कंपनी का लाइसेंस रद्द करते हुए दवाइयां बनाने पर प्रतिबंध लगा दी गई थी. भारत सरकार के लेबोरेटरी में जांच कराने पर उसमें से एलोपैथिक केमिकल के सैंपल पाए गए. फरवरी महीने में रिपोर्ट आने के बाद ड्रग कंट्रोल विभाग ने शुक्रवार को कंपनी में दबिश दी और दवाइयों के नमूने जप्त किए. इसके अलावा और भी सैंपल कलेक्ट किए. विभाग की दबिश और मीडिया कर्मियों की मौजूदगी कंपनी की अधिकारी हजम नहीं कर सकी और जांच टीम की को गुमराह करने के उद्देश से मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुना डाली. यहां तक कि दवाइयों के नमूने और दवाइयां ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अधिकारी ने लाइट ऑफ करवा दिया.

*क्या कहा ड्रग इंस्पेक्टर ने*

इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर जया कुमारी ने बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में उक्त कंपनी द्वारा निर्मित ओर्थोवेट दवाइयों को जप्त करते हुए तत्काल लाइसेंस रद्द कर दिया गया था रिपोर्ट में दवाइयों में एलोपैथिक मिश्रण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुनः कंपनी में जांच की गई. इस क्रम में प्रतिबंधित दवाइयों के सैंपल और नमूने कलेक्ट किए गए हैं, जिसकी जानकारी विभाग के डायरेक्टर को दे दी गई है. उनसे निर्देश प्राप्त होने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने भी कंपनी के अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों एवं जांच अधिकारियों के साथ किए गए बदसलूकी पर नाराजगी जताई और कहा अधिकारी ने जांच में सही तरीके से सहयोग नहीं किया है. इसकी शिकायत भी की जाएगी.

*भड़के जिले के पत्रकार*

उधर पत्रकारों पर हुए बदसलूकी मामले को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष है. इस घटना के बाद पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कंपनी के अधिकारी के खिलाफ चांडिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने भी इस घटना पर जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. वहीं द प्रेस क्लब और सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने इसे मीडिया की आजादी पर हमला बताते हुए राज्य सरकार से राज्य के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया ऐसे कृत्यों से समाज में गलत असर पड़ता है, और मीडिया के अधिकारों का हनन होता है. पत्रकारों के लिए कोई ठोस कानून नहीं होने के कारण ऐसे लोग मीडिया कर्मियों को आसानी से जलील कर निकल जाते हैं. उन्होंने इस घटना की तीखी भर्त्सना की है. साथ ड्रग कंट्रोल विभाग से पूरे मामले की जांच कर दोषी कंपनी एवं कंपनी पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है.

*मुद्दे की बात*

लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ का दर्जा प्राप्त है. सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया कर्मियों को भीड़ का हिस्सा नहीं मानते हुए उन्हें सुरक्षा देने की बात करती है, मगर इसके लिए कोई ठोस कानून बनाने पर बाकी तीनों स्तंभ चुप हैं. यही कारण है कि देश में पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे हैं उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. किसी सरकारी अधिकारी के शान में गुस्ताखी हो तो सरकारी काम में बाधा की धाराएं लगाकर केस दर्ज कर दिया जाता है, एक महिला केवल आरोप लगा दे, तो प्राथमिकता के आधार पर गैर जमानती धाराओं के तहत किसी पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. मगर पत्रकारिता पर अगर हमला हो तो उसके लिए क्या कानून है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *