जमशेदपुर में इन दिनों पुलिसिया तंत्र फेल होता नजर आ रहा है.अपराधी पुलिस की कार्यशैली को धत बताकर लगातार सिरियल क्राइम कर रहे है. ताजा मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र का है जहां दुषाद भवन के पास अपराधियों ने सीतारामडेरा निवासी पूर्णेंदु बैनर्जी से लूट कर ली. विरोध करने पर अपराधियों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर पूर्णेंदु सड़क पर लहूलुहान अवस्था में ही सड़क पर पड़े रहे. स्थानीय लोगों ने उन्हे इलाज के लिए तत्काल टीएमएच पहुंचाया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अपराधियों ने उनकी कलाई और गले में चाकू से वार किया है. इधर सूचना पाकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजित कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल से जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार दुलाल अपने स्कूटी से एग्रिको सिग्नल की ओर जा रहे थे. दुषाद भवन के पास अपराधियों ने उन्हे रोका और चाकू दिखाकर लुटने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने इनपर चाकू से हमला कर दिया और लूट कर फरार हो गए.