झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नए जिला कमिटी की घोषणा रविवार को की गई, जिसमे अध्यक्ष महामंत्री समेत 52 सदस्यों के टीम की घोषणा की गई । गौरतलब हो कि इससे पूर्व इनका चौथा महा अधिवेशन सम्पन्न हुआ , जिसके बाद नई कमिटी की घोषणा की गई , सभी नए कमिटी के सदस्यों ने एक स्वर में कर्मचारी हितों के रक्षा का संकल्प लिया , अध्यक्ष के रूप में नवीन कुमार एवं महामंत्री के रूप में रविंद्र नाथ ठाकुर का चयन किया गया है, उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और युवाओं के समावेश से नई कमिटी का गठन किया गया है जो आगे ऊर्जावान होकर कर्मचारी हित मे कार्य करेंगे।