वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में समाज सेवा के माध्यम से जरूरमंदों की मदद करते हुए समाज सेवा के जरिए पहचान बनाने वाली संस्था राष्ट्रीय सुरक्षा दल का सिलसिला अभी भी जारी है. रविवार को संस्था की ओर से जमशेदपुर के कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 में शहीद निर्मल सेवा सदन में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से संस्था द्वारा वैसे लाभुक जो अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन से वंचित है या जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है, उनका टीकाकरण कराया गया. शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और छुटे हुए लाभुकों ने वैक्सीन लिया.