जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सरयू राय द्वारा लिखी गई पुस्तक तिजोरी की चोरी का लोकार्पण मंगलवार को खुद विधायक सरयू राय ने किया, इस पुस्तक में भी पूर्व की सरकार द्वारा किये घोटालों को उजागर किया गया है।
पुस्तक के विषय मे विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस वर्ष 2016 में टी शर्ट एवं टॉफी वित्तरण को लेकर घोटाला हुआ था, जिसके विषय मे उन्होंने वर्तमान सरकार से जांच और करवाई की मांग की है, साथ ही कहा कि राज्य के आला अधिकारी सही जानकारी भी उपलब्ध नही करवाती है जिस कारण इस मामले में उन्हें पंजाब राज्य से दस्तावेज मंगवाने पड़े चूंकि घोटाले के तार वहाँ से जुड़े हैं , वही सिदगोड़ा सूर्य धाम में छठ पर्व के मौके पर पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम हुआ था और उसी के 10 दिनों के भीतर उन्ही की प्रस्तुति राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी रांची में हुई थी जिसकी समय अवधि एक घंटे की थी और उसके लिए राज्य सरकार ने सुनिधि चौहान के टीम को 55 लाख रुपये का भुगतान किया था , लेकिन जब सूर्य मंदिर कमिटी से कार्यक्रम खर्च का ब्यौरा मांगा गया तो उन्हें नही दिया गया, जो स्पस्ट रूप से इंगित करता है कि सूर्य मंदिर में हुए निजी कार्यक्रम के खर्च को भी तत्कालीन राज्य सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य स्थापना दिवस के खर्च में जुड़वाया और सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया , उन्होंने कहा कि इस किताब के माध्यम से इन तमाम घोटालों को पूरे तथ्यों के साथ उजागर किया गया है , साथ ही वे वर्तमान सरकार से इन घोटालों की जांच कर दोषियों पर करवाई करने की भी मांग करते हैं।