जमशेदपुर: केनरा बैंक के नीचे से हुए लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक है खाली, इसके खिलाफ सिंगभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के बैनर तले तमाम व्यपारियों ने दिया एक दिवसीय धरना

Spread the love

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए व्यपारी से लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है, इसके खिलाफ सिंगभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के बैनर तले तमाम व्यपारियों ने एक दिवसीय धरना दिया।

गौरतलब हो कि इस घटना में 32 लाख रुपये की लूट अपराधियों ने की थी और ये रुपये मशहूर सोना व्यपारी छगनलाल दयालजी संस् का था। वैसे जिला प्रसाशन ने आश्वाशन दिया था कि एक दिन के भीतर ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन ऐसा नही हुआ, और इसके खिलाफ तमाम व्यपारी धरने पर बैठे, बिस्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास धरना दिया गया जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए, उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध के लिए सरकारी तंत्र को दोषी बताया, उन्होंने कहा कि कहीं भी जब लूट की घटना घटित होती है, उसमें बाद में पुलिस उदभेदन कर अपराधियों को जेल भेजती है लेकिन लुटे गए पैसे या अन्य सामानों की बरामदगी न के बराबर होती है, और लगातार व्यपारी ही नही आम जनता भी इसका दंश झेलती है, जिसपर सरकार को सख्त होना चाहिए और जिला प्रसाशन को अपने कार्य शैली में परिवर्तन लाना चाहिए ताकि विधि व्यवस्था इतनी दुरुस्त हो कि अपराधी अपराध को अंजाम ही न दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *