रूपेश पांडेय की माैत पर हेमंत सरकार माैन, सीबीआइ जांच के लिए धनबाद में छात्रों का दिखा गुस्सा

Spread the love

धनबाद: हजारीबाग के रुपेश पांडे के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आज धनबाद में विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन व रोड जाम का आयोजन किया गया। छात्र बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने के लिए जैसे ही रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे और सड़क को बाधित करने की कोशिश की धनबाद थाना, बैंकमोड़ थाना और सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को सड़क जाम न करने को कहा पुलिस ने सड़क किनारे धरना-प्रदर्शन कर लेने को कहा पुलिस संख्या में पुलिस थी छात्र गुस्से में थे। पुलिस ने समझा कर छात्रों के गुस्से को शांत किया।

रुपेश हत्याकांड को लेकर पिछले कुछ दिनों से कोयलांचल के कई जिले गर्म हैं। वही इस मुद्दे को लेकर भाजपा एवं अन्य संगठन हेमंत सोरेन सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं और हत्यारों को सजा दिलाने में उदासीनता बरतने के आरोप लगा रहे हैं रुपेश पांडे की हत्या उस वक्त हुई थी जब सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और ऐसे में दूसरे गुट ने रुपेश की बेरहमी से हत्या कर दी थी इस हत्या के बाद से ही सांप्रदायिक तकरार बढ़ने के कारण मामला संप्रदायिक रूप धारण कर लिया। भाजपा सहित सभी विपक्षी पार्टियां रुपेश के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

धऱना-प्रदर्शन के दाैरान छात्र काफी गुस्से में थे पुलिस भी काफी तैयारी में थी काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद छात्र चले गए। इसके बाद पलिस ने राहत की सांस ली छात्रों की तरफ से उपायुक्त के माध्यम से सीबीआइ जांच के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *